छत्तीसगढ़ः पूर्व सीएम रमन सिंह ने दूसरी बार कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा-संपर्क में आने वाले लोग टेस्ट जरूर कराएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2022 20:21 IST2022-07-24T20:20:38+5:302022-07-24T20:21:45+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Former Chhattisgarh CM Raman Singh tested positive COVID-19 tweet people come in contact must test coronavirus | छत्तीसगढ़ः पूर्व सीएम रमन सिंह ने दूसरी बार कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा-संपर्क में आने वाले लोग टेस्ट जरूर कराएं

मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा।

Highlightsसंक्रमण की पुष्टि होने के बाद से वह पृथकवास में रह रहे हैं।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 511 मामले सामने आए थे और एक मरीज़ की मौत हुई थी।संपर्क में आने वाले लोगों से अपनी जांच करवाने की अपील की।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को बताया कि वे दूसरी बार कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं। इससे पहले वे सितंबर 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर बताया कि लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवायी और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से वह पृथकवास में रह रहे हैं।

 

सिंह ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अपनी जांच करवाने की अपील की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने रविवार को सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 511 मामले सामने आए थे और एक मरीज़ की मौत हुई थी। 

Web Title: Former Chhattisgarh CM Raman Singh tested positive COVID-19 tweet people come in contact must test coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे