सीबीआई के पूर्व निदेशक यू एस मिश्रा का निधन

By भाषा | Updated: August 26, 2021 22:19 IST2021-08-26T22:19:10+5:302021-08-26T22:19:10+5:30

Former CBI director US Mishra passes away | सीबीआई के पूर्व निदेशक यू एस मिश्रा का निधन

सीबीआई के पूर्व निदेशक यू एस मिश्रा का निधन

सीबीआई के पूर्व निदेशक यू एस मिश्रा का बृहस्पतिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने एक बयान में मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया। एजेंसी के प्रवक्ता आर सी जोशी ने एक बयान में कहा, "केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सभी रैंक के अधिकारी और कर्मी सीबीआई के पूर्व निदेशक श्री यू एस मिश्रा के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति, साहस और धैर्य प्रदान करें।" मिश्रा ने 6 दिसंबर, 2003 को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान 21वें प्रमुख के रूप में एजेंसी की कमान संभाली थी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में 6 दिसंबर, 2005 को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया। ओडिशा काडर के 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी मिश्रा ने राज्य पुलिस के साथ-साथ भारत सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। जोशी ने कहा, "उन्होंने सीबीआई में एसपी, डीआईजी और विशेष निदेशक सहित विभिन्न पदों पर काम किया और संस्था के प्रमुख बने।" उन्होंने कहा कि वह सच्चे पेशेवर विलक्षण व्यक्ति के साथ एक उच्च पदस्थ अधिकारी थे। मिश्रा को इंटरपोल का उपाध्यक्ष भी चुना गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former CBI director US Mishra passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे