बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिया पलटी मारने का संकेत, कहा- उनके लिए फैसले की घड़ी आ गई है

By एस पी सिन्हा | Published: April 16, 2023 08:20 PM2023-04-16T20:20:18+5:302023-04-16T20:22:26+5:30

जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि हम लोगों को निर्णय लेना होगा। निर्णय की घड़ी आ चुकी है। क्या करना है, इस पर हम पार्टी की कोर कमेटी में चर्चा करेंगे।

Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi gave a signal to turn around says the hour of judgment | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिया पलटी मारने का संकेत, कहा- उनके लिए फैसले की घड़ी आ गई है

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिया पलटी मारने का संकेत, कहा- उनके लिए फैसले की घड़ी आ गई है

Highlightsमांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि वह महागठबंधन में बहुत दवाब झेल रहे हैंउन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि हम लोगों को निर्णय लेना होगाबिहार के पूर्व सीएम ने कहा, निर्णय की घड़ी आ चुकी है. क्या करना है, इस पर हम पार्टी की कोर कमेटी में चर्चा करेंगे

पटना:बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर पलटी मारने के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा है कि उनके लिए फैसले की घड़ी आ गई है। मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि वह महागठबंधन में बहुत दवाब झेल रहे हैं। उन्होंने आज अपनी पार्टी हम के नेताओं की बैठक बुलाई थी।

बैठक में मांझी ने कहा कि सभी कह रहे हैं कि हमारे साथ आइए। स्पष्टता हमारी कमजोरी रही है। आप सब लोगों ने देखा होगा कि नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में चिल्ला-चिल्ला कर कहा था कि मांझी जी कहीं नहीं जाइये। यहीं रहिये। हमही सब कुछ देंगे। हमही आपको सब कुछ बनायेंगे। लेकिन क्या हुआ?”

उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि हम लोगों को निर्णय लेना होगा। निर्णय की घड़ी आ चुकी है। क्या करना है, इस पर हम पार्टी की कोर कमेटी में चर्चा करेंगे। वैसे, कुछ लोग चाहते हैं कि हमारी पार्टी का विलय हो जाये, लेकिन हमारे कार्यकर्ता नहीं चाहते हैं कि किसी दूसरे दल में विलय हो। मांझी ने इशारों में काफी बातें कह दी। 

उन्होंने कहा वे सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ आंदोलन करने को तैयार हैं। जब राजस्थान में सचिन पायलट अशोक गहलोत के खिलाफ अनशन कर सकता है तो जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के खिलाफ अनशन क्यों नहीं कर सकता? बिहार सरकार अगर कोई गलत फैसला ले रही है तो जीतन राम मांझी उसके खिलाफ आवाज उठायेंगे। 

बता दें कि 6 दिन पहले जीतन राम मांझी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उसके बाद से ही मांझी के पाला बदलने की चर्चा आम है। हालांकि मांझी ने कहा है कि वे कसम खा चुके हैं कि नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे। लेकिन आज अपनी पार्टी की बैठक में मांझी ने अलग राग छेड़ दिया है। 

Web Title: Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi gave a signal to turn around says the hour of judgment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे