’इन-स्पेस’ का गठन अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े सुधारों को गति देगा :राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: January 29, 2021 15:36 IST2021-01-29T15:36:52+5:302021-01-29T15:36:52+5:30

Formation of 'in-space' will accelerate major reforms in space: President | ’इन-स्पेस’ का गठन अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े सुधारों को गति देगा :राष्ट्रपति

’इन-स्पेस’ का गठन अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े सुधारों को गति देगा :राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, 29 जनवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारतीय राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र’ (इन-स्‍पेस) का गठन अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े सुधारों को गति प्रदान करेगा।

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने यह भी कहा, ‘‘आज हमें गर्व है कि इसरो के वैज्ञानिक चंद्रयान-3, गगनयान, और लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान जैसे महत्वपूर्ण अभियानों पर काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्‍पेस) का गठन अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े सुधारों को गति प्रदान करेगा।’’

निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों को अनुमति देने और उन्हें विनियमित करने के लिहाज से स्वतंत्र फैसले लेने के लिए अंतरिक्ष विभाग के तहत इन-स्पेस का गठन किया गया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी देश तेज़ी से आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले गुजरात के काकरापार में देश के पहले स्वदेशी दाबानुकूलित भारी जल संयंत्र का सफल परीक्षण किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Formation of 'in-space' will accelerate major reforms in space: President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे