लाइव न्यूज़ :

वन भूमि देखने गए वन विभाग की टीम पर तराना रेंज में हमला , रेंजर घायल

By बृजेश परमार | Updated: April 12, 2023 21:00 IST

देवीखेड़ा क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान ही वन विभाग की टीम के पास कुछ ग्रामीण आए और उन्होंने रेंजर से वहां आने और पौधारोपण के लिए मना करते हुए विवाद शुरू कर दिया। आरोपियों ने रेंजर और उनकी टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थराव से घबराकर विभाग के दल में शामिल अन्य ने भाग कर अपना बचाव किया।

Open in App
ठळक मुद्देतराना रेंजर राकेश पौधा रोपण के लिए भूमि देखने गए थेवन भूमि पर ग्रामीण अतिक्रमण करना चाह रहे हैंआरोपियों ने रेंजर और उनकी टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया

उज्जैन: उज्जैन जिले के तराना में वृक्षारोपण के लिए उमराझार वन क्षेत्र में वन भूमि देखने पहुंचे वन विभाग की टीम पर एक ही परिवार के ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के पथराव से टीम ने जैसे तैसे जान बचाई। माकडौन थाना प्रभारी केके तिवारी के अनुसार हमले में रेंजर राकेश पिता आरके गोनेकर पत्थर लगने से घायल हुए हैं। माकडौन थाना पुलिस ने 04 आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित 7 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी है। सभी आरोपी फरार हैं।

उज्जैन जिले में मात्र 0.2 हेक्टेयर वन भूमि है वहां भी ग्रामीण जमीन पर अतिक्रमण करना चाह रहे हैं आौर वन विभाग के दल पर हमला कर रहे हैं। तराना रेंजर राकेश पिता आर.के. गोनेकर 42 वर्ष वन विभाग के 5 अन्य कर्मचारियों के साथ मंगलवार अपरांह बीट यू-8 उमराझार वन क्षेत्र में पौधा रोपण के लिए भूमि देखने गए थे। देवीखेड़ा क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान ही वन विभाग की टीम के पास कुछ ग्रामीण आए और उन्होंने रेंजर से वहां आने और पौधारोपण के लिए मना करते हुए विवाद शुरू कर दिया। आरोपियों ने रेंजर और उनकी टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थराव से घबराकर विभाग के दल में शामिल अन्य ने भाग कर अपना बचाव किया। इसी दौरान रेंजर राकेश गोनेकर पांव में पत्थर लगने से लहूलूहान होकर घायल हो गए। 

इस दौरान दल के अन्य कर्मचारियों ने पथराव करने वालों का वीडियो बनाया जिसमें पथराव करने वाला एक युवक फोन पर किसी को बंदूक लाने के लिए कह रहा था। वन विभाग का दल जान बचाकर रेंजर के साथ घटनास्थल से भागे और माकड़ोन थाने पहुंचे। टीआई तिवारी के मुताबिक रेंजर की रिपोर्ट पर मक्सी थाना क्षेत्र के देवीखेडा निवासी बद्री पिता बापू ,रामेश्वर पिता बद्री , दशरथ पिता बद्री एवं कमल पिता थावर के विरूद्ध भादवि की धारा 353,332,186,189,294,506,34 केस दर्ज किया गया है।रात में ही उनकी धरपकड़ के लिए घर पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।

रेंजर गोनेकर के अनुसार संबंधित भूमि वन भूमि है। जमीन पर देवीखेड़ा और उमराझर क्षेत्र के लोगों ने पूर्व में खेती की मंशा से अतिक्रमण किया था। 6 माह पहले वन विभाग द्वारा नोटिस देकर जगह खाली करने की सूचना दी थी। जमीन अतिक्रमण से मुक्त है जहां वर्षा काल में पौधारोपण के लिए गड्डे कर अन्य व्यवस्थाएं की जाना है। रेंजर की रिपोर्ट पर केस दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ आरोपियों को पकडऩे देवीखेड़ा गांव पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने पुलिस को घेर कर आरोपियों की तरफदारी की है।

टॅग्स :Madhya PradeshUjjainMadhya Pradesh PoliceForest Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई