कश्मीर में विदेशी आतंकी बने खतरा; अब तक मारे गए 40 से अधिक घुसपैठी, 150 से ज्यादा एक्टिव

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 3, 2023 14:44 IST2023-10-03T14:43:02+5:302023-10-03T14:44:02+5:30

घुसपैठ की कमी के दावों के बीच सबसे बड़ा सवाल कहां से आ रहे विदेशी आतंकी।

Foreign terrorists become a threat in Kashmir More than 40 infiltrators killed so far more than 150 active | कश्मीर में विदेशी आतंकी बने खतरा; अब तक मारे गए 40 से अधिक घुसपैठी, 150 से ज्यादा एक्टिव

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

श्रीनगर: कश्मीर में इस साल अभी तक 40 से ज्यादा विदेशी आतंकियों के मारे जाने के बावजूद वे शांति के लिए खतरा बने हुए हैं क्योंकि बताया जा रहा है 150 से ज्यादा अभी भी कश्मीर में एक्टिव हैं।

इन विदेशी आतंकियों के प्रति सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वे कहां से आ रहे हैं जबकि सेना कहती है कि घुसपैठ पूरी तरह से रोक दी गई है। जबकि पुलिस दावा करती थी कि घुसपैठ में सिर्फ कमी आई है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह की स्वीकारोक्ति है कि कश्मीर में विदेशी आतंकियों की संख्या अभी भी चिंताजनक है। पर वे इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते थे कि आखिर वे कहां से आ रहे हैं।

दरअसल, एलओसी के उन घुसपैठ के रास्तों को पूरी तरह से पाट पाना असंभव ही है जो गहरी खाईयों और नदियों से गुजरते हैं तथा जहां बर्फबारी हमेशा ही तारबंदी को नुक्सान पहुंचा रही है।

ऐसे में सेना के दावों पर पर भी प्रश्नचिन्ह लगता था जिसमें अक्सर कहा जा रहा है कि उस पार से घुसपैठ शून्य हो चुकी है। हालांकि उस पार से आने वाले अधिकतर घुसपैठियों को अब तारबंदी को पार करने से पहले ही मार गिराने में अत्याधुनिक उपकरण कामयाबी दिला रहे हैं।

फिलहाल इसके प्रति कोई ठोस जानकारी नहीं है कि कितने विदेशी आतंकी कश्मीर में एक्टिव है। पर अंदाजा 150 से 200 का लगाया जा रहा है। इनके प्रति अब यह भी कहा जाने लगा है कि ये नेपाल समेत अन्य रास्तों से भी कश्मीर पहुंच रहे हैं जहां उन्हें बाद में तबाही मचाने के इरादों से हथियार व गोला बारूद मुहैया करवाया जा रहा है।

विदेशी आतंकियों के प्रति एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि मुठभेड़ों के दौरान विदेशी आतंकियों को सरेंडर के लिए मनाना सुरक्षाबलों की प्राथमिकता कभी नहीं रही है। वे दबे स्वर में इसे बोझ मानते हैं अतः वे उन्हें मार गिराने की कवायद को आगे बढ़ा रहे हैं।

Web Title: Foreign terrorists become a threat in Kashmir More than 40 infiltrators killed so far more than 150 active

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे