श्रीनगर, 17 फरवरी जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे पर पहुंचे विदेशी राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डल झील के पास स्थिति ऐतिहासिक हजरत बल दरगाह का दौरा किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में 24 राजनयिक शामिल हैं जो खासकर जिला विकास परिषदों (डीडसी) के चुनाव के बाद केंद्रशासित प्रदेश में स्थिति का जायजा लेने आया है।
मान्यता है कि हजरत बल दरगाह में एक पवित्र निशानी, पैगंबर मोहम्मद की दाढ़ी का बाल रखा है।
दरगाह के संरक्षक ने राजनयिकों को लोगों, खासकर घाटी के लोगों के लिए इस स्थल के महत्व के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किस तरह एक यात्री 1634 में सऊदी अरब के मदीना से पवित्र निशानी लेकर कश्मीर आया।
राजनयिकों का दल आज सुबह दो दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचा। इस दल में यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और एशिया से प्रतिनिधि शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।