पहली बार रेल से अमेजन के माल की ढुलाई, पश्चिम बंगाल में सियालदह से दानकुनी सेवा शुरू, 5537 रुपये का किराया तय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 02:03 PM2019-10-22T14:03:04+5:302019-10-22T14:03:04+5:30

पायलट परियोजना के तहत रेलवे कम भीड़ भाड़ वाले समय में अपनी ईएमयू सेवाओं पर ई-कॉमर्स के माल की ढुलाई की अनुमति देगा। परियोजना फिलहाल तीन महीने के लिए शुरू की गयी है। रोजाना कुल सात मीट्रिक टन माल ले जाने की अनुमति दी गयी है। सामान के लिए रोजाना 5537 रुपये का किराया तय किया गया है।

For the first time, the freight of Amazon goods by rail, Sealdah to Dankuni service started in West Bengal, fare fixed at Rs 5537 | पहली बार रेल से अमेजन के माल की ढुलाई, पश्चिम बंगाल में सियालदह से दानकुनी सेवा शुरू, 5537 रुपये का किराया तय

मौजूदा व्यवस्था में कोई बाधा या असुविधा भी नहीं होगी।

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेलवे में ईएमयू सेवाओं में आरक्षित खेप की पायलट परियोजना पहली बार चलायी गयी है।रेलवे को भी कम व्यस्तता वाले समय -दिन में ग्यारह बजे से शाम चार बजे के बीच एक निश्चित आमदनी होगी।

रेलवे ने सोमवार को रेल से अमेजन के माल की ढुलाई की शुरुआत कर दी। इसके तहत, पूर्वी रेलवे के अंतर्गत सियालदह-दानकुनी ईएमयू लोकल ट्रेन से अमेजन की खेप पहुंचायी गयी।

पायलट परियोजना के तहत रेलवे कम भीड़ भाड़ वाले समय में अपनी ईएमयू सेवाओं पर ई-कॉमर्स के माल की ढुलाई की अनुमति देगा। परियोजना फिलहाल तीन महीने के लिए शुरू की गयी है। रोजाना कुल सात मीट्रिक टन माल ले जाने की अनुमति दी गयी है। सामान के लिए रोजाना 5537 रुपये का किराया तय किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेलवे में ईएमयू सेवाओं में आरक्षित खेप की पायलट परियोजना पहली बार चलायी गयी है। इसके जरिए अमेजन तेजी से अपना माल पहुंचा पाएगा और रेलवे को भी कम व्यस्तता वाले समय -दिन में ग्यारह बजे से शाम चार बजे के बीच एक निश्चित आमदनी होगी और मौजूदा व्यवस्था में कोई बाधा या असुविधा भी नहीं होगी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मौजूदा तंत्र पर कोई अतिरिक्त दबाव या भार के रेलवे को राजस्व सृजन का फायदा होगा वहीं अमेजन को भी सामान पहुंचाने में कम समय लगेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेजन ने दानकुनी में सुविधा केंद्र के कारण अपने माल को जल्दी पहुंचाने के लिए सियालदह से दानकुनी मार्ग को तरजीह दी। पायलट परियोजना की सफलता से अन्य मार्गों पर भी अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां इसमें रुचि ले सकती हैं।’’ 

Web Title: For the first time, the freight of Amazon goods by rail, Sealdah to Dankuni service started in West Bengal, fare fixed at Rs 5537

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे