दिल्ली के तेज विकास के लिए निगम और विधानसभा समेत भाजपा का तीनों स्तरों पर सत्तारूढ़ होना आवश्यक : पीयूष गोयल

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:47 IST2021-11-22T20:47:04+5:302021-11-22T20:47:04+5:30

For the fast development of Delhi, it is necessary for the BJP to be ruling at all three levels including the corporation and the assembly: Piyush Goyal | दिल्ली के तेज विकास के लिए निगम और विधानसभा समेत भाजपा का तीनों स्तरों पर सत्तारूढ़ होना आवश्यक : पीयूष गोयल

दिल्ली के तेज विकास के लिए निगम और विधानसभा समेत भाजपा का तीनों स्तरों पर सत्तारूढ़ होना आवश्यक : पीयूष गोयल

नयी दिल्ली, 22 नवंबर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के नगर निगमों और विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन को आवश्यक बताते हुए सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विकास को तीन गुना बढ़ाने के लिए दिल्ली में 'ट्रिपल इंजन' सरकार की जरूरत है।

गोयल ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की।

गोयल ने कहा, ‘‘ दिल्ली में अगले साल नगर निगम चुनाव होंगे और फिर उसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे। जब लोकसभा, विधानसभा और निगम समेत तीनों स्तरों पर भाजपा की सरकार होगी, यह दिल्ली को उसके समग्र विकास के लिए मदद करेगी। इससे शहर का तीन गुणा विकास होगा और इसके लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से योजनाबद्ध तरीके से कड़ी मेहनत करनी चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना और 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजनाओं को लागू नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा और आवास जैसी सुविधाएं मौजूदा समय में गरीबों की सबसे बड़ी जरूरत है। लेकिन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के उदासीन और अक्षम रवैये ने गरीबों को इन नीतियों का लाभ उठाने से वंचित कर दिया है।

गोयल ने कहा, ‘‘यदि हम इन नीतियों को उनके सही लाभार्थियों तक ले जाने में सक्षम हैं, तो लोग आने वाले चुनावों में केजरीवाल को सत्ता से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएंगे। पूर्व जनसंघ के दिनों से लेकर आज के दौर में भाजपा की नीतियां देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित रही हैं।’’

गोयल ने कहा, ‘‘ समाज के वंचित तबकों के लोगों को लाभ सुनिश्चित करना ही हमारी असली ताकत है। भाजपा को केजरीवाल सरकार के ‘‘कुकर्मों’’ का पर्दाफाश करने के लिए इस संदेश को सुनियोजित तरीके से हर घर तक पहुंचाना होगा।’’

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने देश में 115 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीकाकरण और केंद्र सरकार की ओर से लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की समस्याओं और मुद्दों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार ने अपनी गलतियों को छिपाने के लिए छठ उत्सव पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की लेकिन निर्णय की समीक्षा करनी पड़ी। दिल्ली जल बोर्ड अब घोटालों का बोर्ड बन गया है और सैकड़ों कॉलोनियों में नल का पानी गायब है। लेकिन, जब हमने इसको लेकर एक आंदोलन शुरू किया, तो हमें अपना मुंह बंद रखने के लिए नोटिस भेजा गया था। हम राज्य सरकार को अदालतों में चुनौती देंगे और लोगों के लिए लड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For the fast development of Delhi, it is necessary for the BJP to be ruling at all three levels including the corporation and the assembly: Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे