एयर एशिया विमान के टॉयलेट में मिले भ्रूण को ताइक्वांडो खिलाड़ी ने दिया था जन्म

By भाषा | Updated: July 26, 2018 05:10 IST2018-07-26T05:10:15+5:302018-07-26T05:10:15+5:30

एयर एशिया इंडिया ने कहा, ‘‘विमान के एक शौचालय में नवजात भ्रूण मृत पाया गया।’’ महिला को मंगलवार को दक्षिण कोरिया में आयोजित एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये रवाना होना था और उसके साथ उसका कोच भी था।

foetus found in lavatory of AirAsia plane and taekwondo player says she lost it | एयर एशिया विमान के टॉयलेट में मिले भ्रूण को ताइक्वांडो खिलाड़ी ने दिया था जन्म

एयर एशिया विमान के टॉयलेट में मिले भ्रूण को ताइक्वांडो खिलाड़ी ने दिया था जन्म

नई दिल्ली, 26 जुलाईः गुवाहाटी से दिल्ली आये एयर एशिया के विमान के शौचालय में बुधवार को यहां एक भ्रूण मिला जो करीब छह महीने का होगा। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान के चालक दल के सदस्यों ने जब इस बारे में शोर मचाया तब 19 वर्षीय एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने कहा कि इस भ्रूण को उसने ही जन्म दिया था। 

एयर एशिया इंडिया ने कहा, ‘‘विमान के एक शौचालय में नवजात भ्रूण मृत पाया गया।’’ महिला को मंगलवार को दक्षिण कोरिया में आयोजित एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये रवाना होना था और उसके साथ उसका कोच भी था। चालक दल शौचालयों की नियमित जांच कर रहा था तभी उन्हें टॉयलेट पेपर में लिपटा भ्रूण मिला। 

उड़ान संख्या आई 5 784 ने इंफाल से उड़ान भरी थी। विमान अपराहन करीब साढ़े तीन बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टी -3 टर्मिनल पर उतरा था। पुलिस के मुताबिक गुवाहाटी से विमान में सवार हुई महिला ने ‘‘समय पूर्व मृत भ्रूण ’’ को जन्म दिया। 

पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि महिला को चिकित्सा जांच के लिये भेजा गया है। उसके कोच ने पुलिस को बताया कि उन्हें न तो खिलाड़ी के गर्भवती होने के बारे में जानकारी थी और न ही उसने उड़ान यात्रा दस्तावेजों में इसका कोई जिक्र किया था। 

पुलिस ने कहा कि ऐसा संदेह है कि भ्रूण पांच से छह महीने का था यद्यपि सही उम्र का पता जांच से चलेगा। एयर एशिया ने कहा कि विमान में सवार सभी महिला यात्रियों से पूछताछ के बाद महिला की पहचान की गई। एयरलाइंस ने कहा कि डीजीसीए को मामले की जानकारी दे दी गई है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: foetus found in lavatory of AirAsia plane and taekwondo player says she lost it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे