चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य मामले में लालू प्रसाद यादव सीबीआई की विशेष अदालत में पेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 29, 2018 13:45 IST2018-01-29T13:34:16+5:302018-01-29T13:45:37+5:30

चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य मामले में लालू कोर्ट में पेश हुए। यह मामला करीब 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है।

Fodder scam: in an another case Lalu Prasad Yadav Appearance in CBI court | चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य मामले में लालू प्रसाद यादव सीबीआई की विशेष अदालत में पेश

चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य मामले में लालू प्रसाद यादव सीबीआई की विशेष अदालत में पेश

'चारा घोटाला' मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज (सोमवार, 29 जनवरी) सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। इस दौरान लालू के साथ उनके बेटे तेजप्रताप मौजूत रहे। बीते कई दिनों से जेल में बंद लालू के साथ जगदीश शर्मा, डा. आरके राणा, बेक जुलियस, फुलचंद सिंह सहित अन्य आरोपी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े एक मामले में जज न्यायाधीश प्रदीप कुमार के सामने पेश हुए। यह मामला करीब 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है।

वहीं चाईबासा (अब झारखंड का हिस्सा) कोषागार से अवैध निकासी के मामले में तत्कालीन जिला पशुपालन पदाधिकारी बीएन शर्मा ने सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद बीएन शर्मा को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि कोर्ट में हाजिर न होने के चलते अदालत ने शर्मा के खिलाफ वारंट जारी किया था। 

गौरतलब है कि 'चारा घोटाला' के एक मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने सजा की अवधि पर बहस पूरी होने के बाद उन्हें सजा सुनाते हुए पांच लाख रुपये जुर्माना भी लगा गया था। अदालत ने बीती 23 दिसंबर को इस संबंध में लालू प्रसाद और 15 अन्य लोगों को दोषी करार दिया था।

Web Title: Fodder scam: in an another case Lalu Prasad Yadav Appearance in CBI court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे