गुजरात के केवड़िया में एफएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत
By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:24 IST2021-08-15T17:24:47+5:302021-08-15T17:24:47+5:30

गुजरात के केवड़िया में एफएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत
केवड़िया, 15 अगस्त गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामुदायिक एफएम रेडियो सेवा शुरू की गई है। केवड़िया में ही सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थित है।
अधिकारियों ने बताया कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टूरिज्म अथॉरिटी’ की पहल ‘एफएम 90 रेडियो यूनिटी’ नाम का यह रेडियो स्टेशन सरदार पटेल की जीवनी सहित विभिन्न कार्यक्रमों को प्रसारित करेगा और विभिन्न विषयों पर जानकारी भी देगा। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से जुड़ी परियोजनाएं और गणमान्य व्यक्तियों के इस स्मारक का दौरा करने के संबंध में भी सूचना दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि रेडियो स्टेशन में उद्घोषक के तौर पर काम करने के लिए स्थानीय आदिवासी समुदाय से पांच युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। यह एफएम केवड़िया में 15-20 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकता है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में एफएम 90 रेडियो यूनिटी का आरंभ हुआ। पांच स्थानीय आदिवासी युवाओं को सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर रेडियो जॉकी के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, जो केवड़िया के 15-20 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकेगा।’’
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा कि रेडियो यूनिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी युवाओं के सशक्तीकरण और आत्मनिर्भर भारत के दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जीवंत अभिव्यक्ति है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रेडियो यूनिटी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आदिवासी युवाओं के सशक्तीकरण की दिशा में उनकी दीर्घकालिक दृष्टि और आत्मनिर्भर भारत की एक जीवंत अभिव्यक्ति है। यह ऐसे वक्त हुआ है जब हम आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।