लाइव न्यूज़ :

असम में बाढ़ से हालात बिगड़े, 17 जिलों में 1.91 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, कई नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा

By अनिल शर्मा | Updated: August 30, 2023 09:02 IST

असम और पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद, ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है और राज्य में कई स्थानों पर खतरे के स्तर के निशान को पार कर गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबाढ़ के कहर से 17 जिलों के लगभग 1.91 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। लखीमपुर जिले में लगभग 47,400 लोग, धेमाजी जिले में 41,000, गोलाघाट जिले में 28,000 लोग प्रभावित हुए हैं। 42 राजस्व मंडलों के तहत कुल 522 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

गुवाहाटी: असम में स्थिति खराब हो गई है। बाढ़ के कहर से 17 जिलों के लगभग 1.91 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, लखीमपुर जिले में लगभग 47,400 लोग, धेमाजी जिले में 41,000, गोलाघाट जिले में 28,000, शिवसागर जिले में 21,500 और सोनितपुर जिले में 17,800 लोग प्रभावित हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में शिवसागर जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे इस साल अब तक राज्य में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। असम और पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद, ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है और राज्य में कई स्थानों पर खतरे के स्तर के निशान को पार कर गया है।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर डिब्रूगढ़, जोरहाट जिले के नेमाटीघाट, सोनितपुर जिले के तेजपुर, धुबरी में खतरे के स्तर के निशान से ऊपर बह रहा है, जबकि सुबनसिरी नदी का जल स्तर लखीमपुर जिले के बदातीघाट, दिखौ में खतरे के स्तर के निशान को पार कर गया है और शिवसागर में दिसांग नदी, कामरूप जिले में एनएच रोड क्रॉसिंग पर पुथिमारी नदी, नलबाड़ी जिले में एनएच रोड क्रॉसिंग पर पगलाडिया नदी और बारपेटा जिले में रोड ब्रिज पर बेकी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।

वहीं दूसरी ओर कई अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। एएसडीएमए बाढ़ रिपोर्ट में कहा गया है कि 42 राजस्व मंडलों के तहत कुल 522 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित चार जिलों में दो राहत शिविर और 45 राहत वितरण केंद्र स्थापित किए हैं। बाढ़ में 1.30 लाख से अधिक घरेलू जानवर और मुर्गियां भी प्रभावित हुईं।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुट गई हैं. बाढ़ के पानी में 8086 डूब गए। 17 जिलों में 40 हेक्टेयर फसल क्षेत्र। बिश्वनाथ जिले में, बाढ़ के पानी ने 38 गांवों और 363.50 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है। बाढ़ के पानी ने बिश्वनाथ, दरंगा और उदलगुरी जिले में चार तटबंधों को तोड़ दिया और 18 सड़कें, दो पुल, कई आंगनवाड़ी केंद्र, सुरक्षा बांध, बिजली के खंभे और स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए।

टॅग्स :असमबाढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

क्रिकेटRishabh Pant Captaincy Reaction: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं क्या?, 1 मैच का कप्तान बनकर खुश नहीं ऋषभ पंत?, वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई