आरवीआर उपकरण खराब होने के चलते अमृतसर हवाई अड्डे से उड़ानों का मार्ग बदला गया
By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:50 IST2021-12-16T21:50:18+5:302021-12-16T21:50:18+5:30

आरवीआर उपकरण खराब होने के चलते अमृतसर हवाई अड्डे से उड़ानों का मार्ग बदला गया
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर लगा ‘रवने विज़ुअल रेंज’ (आरवीआर) उपकरण खराब हो गया है, जिस वजह से पिछले दो दिनों के दौरान कई उड़ानों का मार्ग बदला गया है। इस उपकरण की मदद से पायलट घने कोहरे के बीच उड़ान को उतारते हैं।
विमानन क्षेत्र के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हवाई अड्डे पर लगे आरवीआर उपकरण का रखरखाव भारत मौसम विज्ञान विभाग करता है और इसने इस उपकण की मरम्मत करने के लिए अपने अधिकारियों को अमृतसर भेज दिया है।
आरवीआर उपकरण की मदद से पायलट 50 मीटर से भी कम की दृश्यता होने पर भी विमान को उतार सकता है।
सूत्रों ने बताया कि इस उपकरण के खराब होने की वजह से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग बदला गया है।
उन्होंने बताया कि आरवीआर उपकरण को शुक्रवार तक दुरुस्त किए जाने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।