जामनगर से बेंगलुरु, हैदराबाद को जोड़ने वाली उड़ानों की शुरुआत बृहस्पतिवार को की जाएगी

By भाषा | Updated: August 25, 2021 15:08 IST2021-08-25T15:08:03+5:302021-08-25T15:08:03+5:30

Flights connecting Jamnagar to Bangalore, Hyderabad will be started on Thursday | जामनगर से बेंगलुरु, हैदराबाद को जोड़ने वाली उड़ानों की शुरुआत बृहस्पतिवार को की जाएगी

जामनगर से बेंगलुरु, हैदराबाद को जोड़ने वाली उड़ानों की शुरुआत बृहस्पतिवार को की जाएगी

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि गुजरात के जामनगर को बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने वाली उड़ानों की शुरुआत बृहस्पतिवार को की जाएगी। स्टार एयर, ‘उड़ान’ योजना के तहत जामनगर-बेंगलुरु मार्ग और जामनगर-हैदराबाद मार्ग पर उड़ानों का संचालन करेगी। क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत केंद्र, राज्य सरकारें और हवाईअड्डा ऑपरेटर चुनिंदा एयरलाइनों को वित्तीय प्रोत्साहन देती हैं ताकि उन हवाई अड्डों से उड़ानों का संचालन प्रोत्साहित किया जा सके जहां उड़ानों की संख्या कम है तथा हवाई किराए को वहनीय रखा जा सके।मंत्री ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, “जामनगर से बेंगलूर और हैदराबाद के लिए नई उड़ानों की 26 अगस्त को डिजिटल माध्यम से शुरुआत की जाएगी। इन उड़ानों का संचालन ‘उड़ान’ के तहत होगा।”उन्होंने कहा, “इससे न केवल परिवहन की सुविधा बढ़ेगी बल्कि जामनगर और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flights connecting Jamnagar to Bangalore, Hyderabad will be started on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे