श्रीनगर हवाई अड्डे पर दूसरे दिन भी विमानों की आवाजाही प्रभावित
By भाषा | Updated: January 4, 2021 15:28 IST2021-01-04T15:28:02+5:302021-01-04T15:28:02+5:30

श्रीनगर हवाई अड्डे पर दूसरे दिन भी विमानों की आवाजाही प्रभावित
श्रीनगर, चार जनवरी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हिमपात की वजह से खराब दृश्यता के कारण सोमवार को लगातार दूसरे दिन विमानों का आवागमन रद्द कर दिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘रनवे पर जमी बर्फ को साफ कर दिया गया है लेकिन खराब दृश्यता के कारण विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा।’’
अधिकारी ने बताया कि अगर मौसम अनुकूल हुआ और दृश्यता ठीक रही तो विमानों का परिचालन मंगलवार को ही होगा।
गौरतलब है कि घाटी में हिमपात के कारण रविवार को भी विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा था।
मौसम विभाग ने सोमवार से अगले दो दिन तक मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी हिमपात की आशंका जतायी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।