महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पांच साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या
By भाषा | Updated: January 21, 2021 16:12 IST2021-01-21T16:12:04+5:302021-01-21T16:12:04+5:30

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पांच साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या
औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 21 जनवरी राज्य के नांदेड़ जिले में पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।
भोकार थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना जिले के एक गांव में बुधवार को नदी के किनारे हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी बच्ची के माता-पिता के खेत पर मजदूरी करता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर आरोपी बच्ची को कथित रूप से नदी किनारे ले गया, उसके साथ बलात्कार करने के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी को घटनास्थल के आसपास देखने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार शेवाले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बच्ची के पिता ने आरोपी को दोपहर करीब दो बच्चे बच्ची के साथ देखा था।
उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे जब बच्ची नहीं मिली तो उसके पिता और रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।