मैसूरु सामूहिक बलात्कार मामले में तमिलनाडु के पांच श्रमिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 28, 2021 15:17 IST2021-08-28T15:17:20+5:302021-08-28T15:17:20+5:30

Five Tamil Nadu workers arrested in Mysuru gang rape case | मैसूरु सामूहिक बलात्कार मामले में तमिलनाडु के पांच श्रमिक गिरफ्तार

मैसूरु सामूहिक बलात्कार मामले में तमिलनाडु के पांच श्रमिक गिरफ्तार

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक प्रवीण सूद ने शनिवार को कहा कि यहां पास में एक कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म में कथित रूप से शामिल पांच श्रमिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि पांचों श्रमिक हैं, जो अक्सर मैसूरु आते रहते हैं और बढ़ई व ड्राइविंग जैसे काम करते हैं। वे तमिलनाडु के तिरुपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ''प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार उनमें से एक किशोर है, जिसकी आयु 17 वर्ष है। हालांकि, उसकी आयु की अभी पुष्टि नहीं हुई है।'' पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपियों ने 24 अगस्त को मैसूरु के बाहरी इलाके में चामुडी तलहटी के पास शुरू में कॉलेज की छात्रा और उसके पुरुष मित्र को लूटने की कोशिश की और जब वे सफल नहीं हुए, तो उन्होंने कथित तौर पर छात्रा के साथ बलात्कार किया। सूद ने कहा कि पीड़िता ने कोई जानकारी साझा नहीं की। उन्होंने कहा, ''हमें उसके आघात के प्रति संवेदनशील होना होगा।'' उन्होंने कहा, पुलिस उसके पुरुष मित्र से जानकारी एकत्र कर सकती है, लेकिन क्योंकि वह शाम सात से आठ बजे (अंधेरे में) हुई घटना के समय बेहोश था, इसलिये सीमित जानकारी ही मिल पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Tamil Nadu workers arrested in Mysuru gang rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे