ट्रेन में बासी खाना परोसने वाला फाइव स्टार होटल जांच के दायरे में

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 12, 2019 04:54 AM2019-06-12T04:54:15+5:302019-06-12T04:54:15+5:30

 कानपुर का एक फाइव स्टार होटल सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' में यात्रियों को बासी खाना परोसने को लेकर रेलवे की जांच के दायरे में आ गया है

Five star hotels serving stale food in the train | ट्रेन में बासी खाना परोसने वाला फाइव स्टार होटल जांच के दायरे में

ट्रेन में बासी खाना परोसने वाला फाइव स्टार होटल जांच के दायरे में

 कानपुर का एक फाइव स्टार होटल सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' में यात्रियों को बासी खाना परोसने को लेकर रेलवे की जांच के दायरे में आ गया है. इस रेलगाड़ी में फतेहपुर से सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी सवार थीं.

 आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. सेना के एक कर्नल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ट्रेन में भोजन उपलब्ध कराने वाला भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) होटल को दंडित कर सकता है. अधिकारियों ने बताया कि नौ जून को शिकायत मिली थी.

आईआरसीटीसी (पर्यटन) के समूह महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया, ''हमें एक यात्री की ओर से शिकायत मिली है और हम इस पर कार्रवाई करेंगे. कानपुर के पांच सितारा होटल ने चावल की आपूर्ति की, जो यात्रियों के मुताबिक ताजा नहीं थे. आईआरसीटीसी (उत्तर) के समूह महाप्रबंधक, होटल के भोजन तैयार करने और पैकेजिंग का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने देखा है कि वे गैर-एसी वाहन में भोजन ले जा रहे हैं जिससे हो सकता है समस्या हुई हो. अत्यधिक गर्मी के कारण चीजें बहुत बिगड़ गई हैं, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती और हम सुधारात्मक उपाय करेंगे.''

Web Title: Five star hotels serving stale food in the train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे