दिल्ली आ रहे 5 रोहिंग्या मुसलमान अरेस्ट, नकली आधार कार्ड, म्यामां में बनी सफेद कॉफी भी बरामद

By भाषा | Updated: May 14, 2019 17:47 IST2019-05-14T17:47:04+5:302019-05-14T17:47:04+5:30

जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि पहले एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ करने के बाद दो अन्य रोहिंग्या मुसलमानों को भी स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। जीआरपी के एक दल को रोजमर्रा की जांच के दौरान एक महिला अदालत के जमानत आदेश के साथ मिली। उसे मणिपुर में पहले गिरफ्तार किया गया था।

Five Rohingyas including a woman was arrested by Railway Protection Force (RPF) at Guwahati Railway Station earlier today. | दिल्ली आ रहे 5 रोहिंग्या मुसलमान अरेस्ट, नकली आधार कार्ड, म्यामां में बनी सफेद कॉफी भी बरामद

नकली आधार कार्ड, सिगरेट, पड़ोसी देश में बनी सफेद कॉफी भी उनके पास से बरामद की गई। वहीं, म्यामां के संरक्षित फलों के पैकेट, मिठाइयां आदि समान भी उनके पास से बरामद हुए।

Highlightsदोनों पुरुषों के पास दिल्ली जाने की ट्रेन की टिकट थी और महिला के पास प्लेटफॉर्म टिकट।अधिकारियों बताया कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के नई दिल्ली स्थित कार्यालय से शरणार्थी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दस्तावेज भी उनके पास से बरामद किए गए।

गुवाहाटी स्टेशन से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक महिला सहित म्यामां के पांच संदिग्ध रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि पहले एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ करने के बाद दो अन्य रोहिंग्या मुसलमानों को भी स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। जीआरपी के एक दल को रोजमर्रा की जांच के दौरान एक महिला अदालत के जमानत आदेश के साथ मिली। उसे मणिपुर में पहले गिरफ्तार किया गया था।



दोनों पुरुषों के पास दिल्ली जाने की ट्रेन की टिकट थी और महिला के पास प्लेटफॉर्म टिकट। अधिकारियों बताया कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के नई दिल्ली स्थित कार्यालय से शरणार्थी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दस्तावेज भी उनके पास से बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि नकली आधार कार्ड, सिगरेट, पड़ोसी देश में बनी सफेद कॉफी भी उनके पास से बरामद की गई। वहीं, म्यामां के संरक्षित फलों के पैकेट, मिठाइयां आदि समान भी उनके पास से बरामद हुए। गिरफ्तार किए लोगों की पहचान मक्कमय्यूम शहनाज़, मोहम्मद जुबर, मोहम्मद कमर हुसैन, नुरूल हकीम और मोहम्मद कलीमुल्ला के तौर पर हुई है। 

Web Title: Five Rohingyas including a woman was arrested by Railway Protection Force (RPF) at Guwahati Railway Station earlier today.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे