जबलपुर में कुख्यात अपराधी के पास मिलीं पांच राइफल, रासुका के तहत मामला दर्ज
By भाषा | Updated: August 28, 2021 01:17 IST2021-08-28T01:17:48+5:302021-08-28T01:17:48+5:30

जबलपुर में कुख्यात अपराधी के पास मिलीं पांच राइफल, रासुका के तहत मामला दर्ज
जबलपुर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आरोपी अब्दुल रज्जाक (61) और उसके रिश्तेदार शाहबाज (28) के पास से पांच राइफल भी बरामद की गई। उन्हें हत्या के प्रयास एवं दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रज्जाक के खिलाफ शहर के कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं और उस पर रासुका लगाई गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।