लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:19 IST2021-10-07T20:19:02+5:302021-10-07T20:19:02+5:30

Five people including Sidhu going to Lakhimpur Kheri were detained | लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

सहारनपुर/चंडीगढ़, सात अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथ आए हजारों समर्थकों को पुलिस ने हरियाणा एवं पंजाब की सीमा पर बृहस्पतिवार को रोक लिया और सिद्धू समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।

सिद्धू ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों के मारे जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को पंजाब से लखीमपुर खीरी के लिए विरोध मार्च शुरू किया। राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेताओं समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता यहां मोहाली में जमा हुए और अपने-अपने वाहनों में लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गये।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी कुछ देर के लिए सिद्धू के साथ शामिल हुए।

हालांकि सिद्धू और पंजाब से उनके साथ आए हजारों समर्थकों को हरियाणा एवं पंजाब के बीच सरसावा बॉर्डर पर रोक लिया गया, जिसके बाद कांग्रेस नेता और उनके समर्थकों ने केन्द्र एवं उतर प्रदेश सरकारों के विरुद्ध नारेबारी की।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नप्पा ने बताया कि सिद्दू को यह बताया गया था कि राज्य सरकार की ओर से केवल पांच लोगों का प्रतिनिधिमण्डल ही लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मिल सकता है लेकिन वह अपने पूरे काफिले के साथ ही लखीमपुर खीरी जाने पर अड़े हुए थे, जिसके बाद सिद्धू समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले, सिद्धू ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान किसानों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यदि शुक्रवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

लखीमपुर खीरी में रविवार को चार किसानों को कथित तौर पर गाड़ी से कुचलकर मारने के सिलसिले में अजय मिश्रा के बेटे पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि मिश्रा ने आरोपों को खारिज करते हुए मामले में अपने बेटे की संलिप्तता से इनकार किया है।

सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि क्या उनका इस्तीफा वापस ले लिया गया है।

बृहस्पतिवार को मार्च निकालने से पहले सिद्धू ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस और पार्टी विधायक मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी मिश्रा के बेटे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘यह लड़ाई हमारे किसानों के लिए है। अगर उत्तर प्रदेश पुलिस केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं करती है तो मैं भूख हड़ताल करूंगा। यह मेरा वचन है।’’

बाद में उन्होंने कहा, ‘‘अगर कल (शुक्रवार) तक गिरफ्तारी नहीं हुई या वह जांच में शामिल नहीं होते तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा।’’

सिद्धू ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा और राहुल गांधी को ‘लोकतंत्र का रक्षक’ बताया।

इससे पहले पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कहा था कि लखीमपुर खीरी जाने के रास्ते में उन्हें जहां भी रोका गया, वे वहीं धरने पर बैठ जाएंगे। कांग्रेस नेता सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि वे रास्ते में रोके जाने पर गिरफ्तारी देने को तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people including Sidhu going to Lakhimpur Kheri were detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे