बिहार में पांच लोगों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत
By भाषा | Updated: August 26, 2021 23:11 IST2021-08-26T23:11:01+5:302021-08-26T23:11:01+5:30

बिहार में पांच लोगों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर अंचल के जुडावनपुर थाना अंतर्गत चकसिंगार गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी।पुलिस अधीक्षक मनीष ने बृहस्पतिवार को बताया कि शराब पीने की बात ग्रामीणों ने बतायी है जिसकी पुष्टि मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी। घटना बुधवार की है।उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गम्भीर मामला है और इसमें जो भी संलिप्त होंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा सभी घरों की तलाशी ली जा रही है।जुडावनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 25 अगस्त को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी और कल से लगातार छापेमारी की जा रही है। अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीनों के पास से देसी शराब बरामद की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।