शाहजहांपुर में कार पेड़ से टकराई, पति-पत्नी और पुत्र समेत पांच की मौत

By भाषा | Updated: May 3, 2021 17:14 IST2021-05-03T17:14:50+5:302021-05-03T17:14:50+5:30

Five killed, including husband and wife, in a car collision with a tree in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में कार पेड़ से टकराई, पति-पत्नी और पुत्र समेत पांच की मौत

शाहजहांपुर में कार पेड़ से टकराई, पति-पत्नी और पुत्र समेत पांच की मौत

शाहजहांपुर (उप्र) तीन मई उत्तर प्रदेश के बरेली से शाहजहांपुर आते समय एक कार पेड़ से टकरा गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। मरने वालों में पति-पत्नी और पुत्र समेत एक ही परिवार के चार सदस्य हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना निगोही के लदौआ गांव में रहने वाले राम नरेश की पत्नी की तबीयत खराब थी उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसीलिए वह उन्हें बरेली के अस्पताल लेकर गए थे परंतु बरेली में ऑक्सीजन की व्यवस्था न होने पर उनकी पत्नी की हालत बिगड़ती गईl

उन्होंने बताया कि रामनरेश का एक रिश्तेदार शाहजहांपुर के एक अस्पताल में नौकरी करता है जिसने मरीज को शाहजहांपुर लाने के लिये कहा । उन्होंने बताया कि इसी के चलते रामनरेश पत्नी जमुका देवी को बरेली से शाहजहांपुर वापस ला रहे थेl

बाजपेई ने बताया कि तिलहर थाना अंतर्गत बरेली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेडिकल कॉलेज के पास कार एक पेड़ से टकरा गई जिसमें कार में बैठे रामनरेश (55) उनकी पत्नी जमुका देवी (50), बेटा कौशलेंद्र (35) तथा रामनरेश के बड़े भाई हीरा लाल (60) एवं ड्राइवर विजय (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गईl

उन्होंने बताया कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे रामगुलाम (42) गंभीर रूप से घायल हो गए हैंl

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, including husband and wife, in a car collision with a tree in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे