हरियाणा के सोनीपत में ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत, आठ लोग घायल हुए
By भाषा | Updated: November 3, 2020 00:15 IST2020-11-03T00:15:28+5:302020-11-03T00:15:28+5:30

हरियाणा के सोनीपत में ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत, आठ लोग घायल हुए
चंडीगढ़, दो नवंबर हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना शाम चार बजे के करीब हुई जब उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के 14 लोग वाहन से राजस्थान से लौट रहे थे।
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने फोन पर बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य ने सोनीपत के खरखौदा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घायलों में से चार को रोहतक के पीजीआई में भेजा गया है।