प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक सहित पांच ने की कथित आत्महत्या, दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत

By भाषा | Published: April 26, 2021 03:58 PM2021-04-26T15:58:55+5:302021-04-26T15:58:55+5:30

Five, including the operator of the placement agency, allegedly committed suicide, two people died in a suspicious state | प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक सहित पांच ने की कथित आत्महत्या, दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत

प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक सहित पांच ने की कथित आत्महत्या, दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा (उप्र), 26 अप्रैल नोएडा में सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित अम्रपाली ट्रांसलेशन सोसाइटी में एक प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक तथा गौतम बुद्ध नगर जनपद के विभिन्न जगहों पर तीन युवतियों समेत चार लोगों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली जबकि दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आम्रपाली सोसायटी में आकाश सिंह (31) ने अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगा ली। गंभीर हालत में उनके भाई ने उनको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है। आकाश सिंह के भाई ने पुलिस को बताया है कि उन्हें काफी दिनों से क्षय रोग था, दवाई खा-खाकर वह शायद परेशान हो गये थे।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में ज्योति (17) ने रविवार को अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि सूरजपुर में डोली यादव रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदे से मृत लटकी हुई मिली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में 20 वर्षीय युवती कुमारी चांदनी ने रविवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रामप्रकाश (28) ने रविवार को अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगा ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।

उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र केसा शाहवेरी स्थित एक सोसाइटी में विक्की सिंह की रविवार की देर रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में संतोष मंडल की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five, including the operator of the placement agency, allegedly committed suicide, two people died in a suspicious state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे