गोवा विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 25 जनवरी से शुरू होगा

By भाषा | Updated: January 24, 2021 18:59 IST2021-01-24T18:59:19+5:302021-01-24T18:59:19+5:30

Five-day session of Goa Legislative Assembly to begin from January 25 | गोवा विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 25 जनवरी से शुरू होगा

गोवा विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 25 जनवरी से शुरू होगा

पणजी, 24 जनवरी गोवा विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी और पहले दिन राज्यपाल बीएस कोश्यारी विधायकों को संबोधित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सत्र के लिए कुल 751 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 195 ''तारांकित'' एवं 556 ''अतारांकित'' प्रश्न शामिल हैं।

पटनेकर ने कहा कि सत्र के दौरान पांच निजी संकल्प, चार निजी विधेयक और छह सरकारी विधेयक पेश किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सत्र की कार्यवाही के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five-day session of Goa Legislative Assembly to begin from January 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे