FIVE Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में 1700 सीएपीएफ और राज्य पुलिस की कंपनियां तैनात, जानें कब है वोटिंग और मतगणना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2023 06:41 PM2023-10-27T18:41:00+5:302023-10-27T18:42:29+5:30

FIVE Assembly Election 2023: सीएपीएफ की एक कंपनी में लगभग 70-80 कर्मी होते हैं, जबकि एक बटालियन में लगभग 1,000 जवान होते हैं।

FIVE Assembly Election 2023 chunav 1 700 CAPFs, state police companies deployed Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Telangana and Mizoram | FIVE Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में 1700 सीएपीएफ और राज्य पुलिस की कंपनियां तैनात, जानें कब है वोटिंग और मतगणना

सांकेतिक फोटो

Highlightsछत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में सात से 30 नवंबर के बीच मतदान होगा।5 राज्यों में मतगणना तीन दिसंबर को होगी।लगभग 25-30 बटालियनों को स्थायी रूप से तैनात किया है।

FIVE Assembly Election 2023: पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय सुरक्षा और राज्य पुलिस बलों की अनुमानित 1,700 कंपनियों को तैनात किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में सात से 30 नवंबर के बीच मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

नक्सली खतरे की आशंका को ध्यान में रखते हुए केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों - सात नवंबर (20 सीटें) और 17 नवंबर (70 सीटें) में मतदान होगा। सूत्रों ने कहा कि इन सुरक्षा बलों की आवाजाही के लिए समन्वय प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल - सीआरपीएफ द्वारा किया जाएगा और टुकड़ियों में अन्य राज्यों की कुछ विशेष पुलिस इकाइयों के अलावा सीमा सुरक्षा बल, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ जैसे अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भी होंगे।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में अपनी पहले से मौजूद इकाइयों के अलावा लगभग 400 कंपनियों को तैनात करेगा। छत्तीसगढ़ में उसने मुख्य रूप से नक्सल विरोधी अभियानों के लिए लगभग 25-30 बटालियनों को स्थायी रूप से तैनात किया है।

आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी सामूहिक रूप से 600 से अधिक कंपनियां भेजेंगे, जबकि बाकी कर्मी विभिन्न राज्य पुलिस बलों और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) से लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर लगभग 1,700 कंपनियों को तैनात किया जा रहा है, जिनमें लगभग 1.5 लाख कर्मचारी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि कुछ और इकाइयों को तैयार रखा जाएगा और नवंबर के पहले सप्ताह के आसपास उन्हें भेजा जाएगा। सीएपीएफ की एक कंपनी में लगभग 70-80 कर्मी होते हैं जबकि एक बटालियन में लगभग 1,000 जवान होते हैं।

Web Title: FIVE Assembly Election 2023 chunav 1 700 CAPFs, state police companies deployed Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Telangana and Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे