Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी के दाखिले के लिए आज जारी होगी पहली लिस्ट, जानें कब निकलेगी दूसरी सूची-अन्य जरूरी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 20, 2023 08:00 IST2023-01-20T07:48:06+5:302023-01-20T08:00:04+5:30

आपको बता दें कि दिल्ली के निजी स्कूलों में 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश स्तर की सभी कक्षाओं का विवरण शुक्रवार तक घोषित हो रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में 1,800 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हुई थी।

first list for Delhi Nursery Admission 2023 will be released today know admission program | Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी के दाखिले के लिए आज जारी होगी पहली लिस्ट, जानें कब निकलेगी दूसरी सूची-अन्य जरूरी बातें

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदिल्ली में नर्सरी के एडमिशन के लिए आज पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। ऐसे में इसकी दूसरी लिस्ट अगले महीने जारी की जाएगी। यही नहीं इस एडमिशन से जुड़े दाखिले के कार्यक्रम और फीस के बारे में भी जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थित 1,800 से ज्यादा निजी स्कूल नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों की पहली सूची शुक्रवार को जारी करेंगे। 
निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि छांटे गये नामों के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। शॉर्टलिस्ट की गई छात्रों की दूसरी सूची छह फरवरी को जारी होगी। नर्सरी में दाखिले का फॉर्म भरने के लिए छात्र की उम्र कम से कम चार साल होनी चाहिए। 

1800 से अधिक स्कूलों में 1 दिसंबर से शुरू हुई थी दाखिला प्रक्रिया 

दिल्ली के निजी स्कूलों में 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश स्तर की सभी कक्षाओं का विवरण शुक्रवार तक घोषित हो रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में 1,800 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हुई थी। 

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने एक परिपत्र में कहा था कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। परिपत्र के मुताबिक, दाखिला के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची और प्रतीक्षा सूची 20 जनवरी को आएगी। ऐसे में आज पहली सूची जारी होगी। 

स्कूल अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर दाखिला कार्यक्रम करेगा प्रदर्शित- परिपत्र

आपको बता दें कि दाखिला के लिए चयनित छात्रों की दूसरी सूची 6 फरवरी को अपलोड की जाएगी। निजी गैर-सहायता प्राप्त विद्यालयों ने दाखिला के लिए अपने मानदंड अपनी वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दिए हैं। 

परिपत्र में कहा गया है कि स्कूल अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर दाखिला कार्यक्रम प्रदर्शित करेगा। ऐसे में प्रत्येक स्कूल यह भी सुनिश्चित करेगा कि दाखिला के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक सभी आवेदकों को उपलब्ध कराया जाए। 

अधिसूचना में ह भी कहा गया है कि दाखिला पंजीकरण शुल्क के रूप में 25 रुपए की गैर-वापसी योग्य राशि ली जा सकती है। ऐसे में अभिभावक द्वारा स्कूल विवरणिका की खरीद वैकल्पिक होगी। परिपत्र में आगे कहा गया है कि सभी निजी स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और वंचित समूहों तथा दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित करेंगे। 
 

Web Title: first list for Delhi Nursery Admission 2023 will be released today know admission program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे