देश में लीज पर लिया गया पहला विमान उतरा, एयर इंडिया एमआरओ में हुई टैक्स फ्री लैंडिंग

By वसीम क़ुरैशी | Published: August 19, 2021 09:07 PM2021-08-19T21:07:40+5:302021-08-19T21:08:32+5:30

कंपनी ने नागपुर के मिहान-सेज से संपर्क किया और यहां दाे दिन में ही सारी अनुमतियां हासिल हाे गईं.

First leased aircraft landed in the country Tax free landing at Air India MRO | देश में लीज पर लिया गया पहला विमान उतरा, एयर इंडिया एमआरओ में हुई टैक्स फ्री लैंडिंग

पालकमंत्री डाॅ. नितिन राउत ने कहा कि दुनिया में 7 एमआरओ सेज से जुड़े हुए हैं.

Highlightsकंपनी निकट भविष्य में ही एक हैलिकाप्ट सहित 10 विमान लीज पर लेगी.गुरुवार काे युनाइटेड किंगडम से नागपुर एमआरओ पहुंचे हाॅकर 800 एक्सपी विमान काे एमआरओ में वाॅटर सेल्यूट दिया गया.

नागपुर: मिहान-सेज परिसर स्थित एयर इंडिया एमआरओ में देश में ही हुई लीजिंग के साथ लिया गया पहला विमान उतरा. दिल्ली की एक प्रायवेट जेट सेवा प्रदाता कंपनी ने ये विमान लिया है.

एयरक्राफ्ट लीजिंग व्यवसाय की शुरूआत में नागपुर काे ही पहला अवसर मिला है. कंपनी ने हैदराबाद सेज से भी संपर्क किया था लेकिन यहां समय अधिक लगने की वजह से कंपनी ने नागपुर के मिहान-सेज से संपर्क किया और यहां दाे दिन में ही सारी अनुमतियां हासिल हाे गईं.

इस विमान के आने के साथ ही एयर इंडिया एमआरओ में वेयरहाउसिंग व पार्किंग फैसिलिटी से भी आवक हाेने की शुरुआत हाे गई है. उक्त कंपनी निकट भविष्य में ही एक हैलिकाप्ट सहित 10 विमान लीज पर लेगी. गुरुवार काे युनाइटेड किंगडम से नागपुर एमआरओ पहुंचे हाॅकर 800 एक्सपी विमान काे एमआरओ में वाॅटर सेल्यूट दिया गया.

इस अवसर पर आयाेजित पत्रकारवार्ता में पालकमंत्री डाॅ. नितिन राउत ने कहा कि दुनिया में 7 एमआरओ सेज से जुड़े हुए हैं. इनमें से देश में नागपुर व हैदराबाद एयरपाेर्ट सेज से लगे हुए हैं. जल्द ही टैक्सी वे से विमानाें की पावर टैक्सिंग हाेगी. नागपुर में एविएशन इंजीनियरिंग में बड़े अवसर बन रहे हैं.

नागपुर विश्वविद्यालय के माध्यम से बीएससी एविएशन इंजीनियरिंग और एविएशन हाॅस्पीटेलिटी के काेर्स शुरू किए जा सकते हैं. इससे राेजगार बढ़ेगा. इस दाैरान जिलाधिकारी आर. विमला, महापाैर दयाशंकर तिवारी, एआईईएसएल के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर कारखानीस, एयरक्राफ्ट इंजीनियर सुनील अराेरा, जीएसटी-सीजीएसटी व कस्टम्स के चीफ कमिश्नर अशाेक व गिफ्ट सिटी, गुजरात के डेवलपमेंट हैड दिनेश शाह उपस्थित थे.

Web Title: First leased aircraft landed in the country Tax free landing at Air India MRO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे