कोविड-19 टीकों की पहली खेप मिजोरम पहुंची

By भाषा | Published: January 15, 2021 09:04 AM2021-01-15T09:04:37+5:302021-01-15T09:04:37+5:30

First batch of Kovid-19 vaccines reached Mizoram | कोविड-19 टीकों की पहली खेप मिजोरम पहुंची

कोविड-19 टीकों की पहली खेप मिजोरम पहुंची

आइजोल, 15 जनवरी मिजोरम में कोविड-19 टीकाकरण के लिये पहले चरण में 18,500 टीकों की पहली खेप बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली से आइजोल पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी ललजवमी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 14,607 स्वास्थ्य कर्मियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 8,000 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।

राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण के लिए चार अस्पतालों आइजोल सदर अपताल, लुंगलेई सदर अस्पताल, कुलिकवं उप जिला अस्पताल और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर स्थापित किया है।

ललजवमी ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच टीकाकरण होगा और हर शिविर में 100-100 लोगों को टीका दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First batch of Kovid-19 vaccines reached Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे