UP POLICE: आरोपियों को पकड़ने के लिए दरोगा ने भेष बदलकर बेचे केले

By भाषा | Updated: December 25, 2019 21:49 IST2019-12-25T21:49:14+5:302019-12-25T21:49:14+5:30

फिरोजाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ उपद्रवी आगरा के मण्टोला इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दरोगा संजीव तोमर को केले बेचने वाला बनाकर भेजा। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार संजीव तोमर सादे कपड़ों में ठेला लेकर केले बेचने के लिए वहां पहुंच गए।

Firozabad: To catch the accused, the inspector sold bananas in disguise | UP POLICE: आरोपियों को पकड़ने के लिए दरोगा ने भेष बदलकर बेचे केले

फिरोजाबाद: आरोपियों को पकड़ने के लिए दरोगा ने भेष बदलकर बेचे केले

Highlightsदरोगा ने सस्ते में केले बेचे और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा ली।मंटोला के थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार के अनुसार मिशन कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान फिरोजाबाद में हुए उपद्रव के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस अधिकारी ने केला बेचने वाले का भेष धारण कर जरूरी जानकारी जुटायी।

फिरोजाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ उपद्रवी आगरा के मण्टोला इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दरोगा संजीव तोमर को केले बेचने वाला बनाकर भेजा। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार संजीव तोमर सादे कपड़ों में ठेला लेकर केले बेचने के लिए वहां पहुंच गए।

दरोगा ने सस्ते में केले बेचे और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा ली। मंटोला के थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार के अनुसार मिशन कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  

Web Title: Firozabad: To catch the accused, the inspector sold bananas in disguise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे