हरियाणा में पेशी से लौट रहे युवकों पर गोलीबारी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:05 IST2021-04-01T18:05:08+5:302021-04-01T18:05:08+5:30

Firing on youths returning from muscle in Haryana | हरियाणा में पेशी से लौट रहे युवकों पर गोलीबारी

हरियाणा में पेशी से लौट रहे युवकों पर गोलीबारी

भिवानी, एक अप्रैल हरियाणा के चरखी दादरी में अदालत में पेशी के बाद घर लौट रहे युवकों पर बृहस्पतिवार को छह बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें एक युवक घायल हो गया।

एसपी रामसिंह विश्नोई ने बताया अदालत में पेशी के बाद कार से घर जा रहे युवकों पर गोलीबारी की गई है, जिसमें चंद्रपाल नामक युवक घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि घायल युवक को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शहर के चरखी गेट निवासी चंद्रपाल फोगाट, संदीप, दीपक, उमेद और बलवंत बृहस्पतिवार को एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में दादरी अदालत में गये थे और पेशी के बाद वे सभी चंद्रपाल के घर जाने के लिए निकले थे।

पुलिस के अनुसार इसी दौरान मधुरी घाटी के निकट तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने इन पर गोलीबारी की और अचानक गोली चलते ही चंद्रपाल और अन्य युवक पैदल ही अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से चंद्रपाल घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले को गैंगवार से भी जोड़कर देख रही है क्योंकि जिन युवकों पर गोलीबारी की गई है, उनके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

विश्नोई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी की फुटेज भी ली गई है ताकि आरोपियों की पहचान में मदद मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing on youths returning from muscle in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे