ड्यूटी के दौरान झुलसे दिल्ली के अग्निशमन कर्मी की मौत

By भाषा | Published: October 27, 2021 02:09 PM2021-10-27T14:09:27+5:302021-10-27T14:09:27+5:30

Firefighter of Delhi scorched while on duty dies | ड्यूटी के दौरान झुलसे दिल्ली के अग्निशमन कर्मी की मौत

ड्यूटी के दौरान झुलसे दिल्ली के अग्निशमन कर्मी की मौत

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में आग बुझाने के दौरान झुलसे 31 वर्षीय अग्निशमन कर्मी की बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक प्रवीण कुमार हरियाणा के रोहतक जिले के पाकासमा गांव के निवासी थे और डीएसआईआईडीसी नरेला (भोरगढ़) अग्निशमन स्टेशन में तैनात थे।

बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के दौरान वह झुलस गए थे। 10 जून, 2019 को बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह दिल्ली अग्निशमन सेवा से जुड़े थे। कुमार को विभाग के अधिकारियों ने बेहतरीन और उन्नत दमकल कर्मी बताया है।

अधिकारियों ने बताया कि नौ अक्टूबर को एक अग्निशमन अभियान के दौरान विस्फोट की वजह से इमारत के गिरने की घटना में वह और तीन अन्य दमकलकर्मी घायल हो गए। अग्निशमन विभग के अनुसार बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में सुबह सात बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल के 33 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firefighter of Delhi scorched while on duty dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे