जम्मू में सीवर की लाइन के अंदर आग लगी

By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:04 IST2021-05-19T21:04:51+5:302021-05-19T21:04:51+5:30

Fire inside sewer line in Jammu | जम्मू में सीवर की लाइन के अंदर आग लगी

जम्मू में सीवर की लाइन के अंदर आग लगी

जम्मू, 19 मई जम्मू-कश्मीर में जम्मू के शालीमार इलाके के लोग बुधवार को उस वक्त दहशत में आ गए जब सीवर की लाइन में पड़े कूड़े में आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा चौक के पास दोपहर 1.45 बजे सीवर के मेनहोल से धुआं उठने लगा और यह इलाके के घरों में घुस गया।

अग्निश्मन एवं आपात विभाग के एक अधिकारी ने घटना के चार घंटे बाद कहा, “ हमे कॉल आई और हमने आग को बुझाने के लिए लाइन को पानी से भरने के लिए दमकल की गाड़ियां भेजीं... हम अब भी काम पर हैं।”

लोगों से भविष्य में सीवर की लाइन में कूड़ा न फेंकने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि कूड़े में आग लग गई जिससे धुआं उठने लगा जो घरों में घुस गया क्योंकि रसोई की नाली सीवर से जुड़ी हुई थी।

कुछ निवासियों ने दावा किया कि आग की तपिश के कारण उनके प्लास्टिक के पाइप पिघल गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire inside sewer line in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे