भोपाल: दशहरे मेले से पहले टेंट में लगी भीषण आग, दमकल का पानी भी पड़ा कम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 7, 2018 12:36 IST2018-09-07T12:35:34+5:302018-09-07T12:36:45+5:30
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के विठ्ठल मार्केट में दशहरे मेले की टेंट में अचानक से भीषण आग लग गई। यह आग भारत बंद के दौरान लगी है।

भोपाल: दशहरे मेले से पहले टेंट में लगी भीषण आग, दमकल का पानी भी पड़ा कम
भोपाल, 07 सितंबर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के विठ्ठल मार्केट में अचानक से आग लग गई। यह आग भारत बंद के दौरान लगी है। यह आग विठ्ठल मार्केट में चल रहे दशहरे मेले की तैयारियों में लगा है। आग की सुचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग इतनी भीषण लगी कि दमकल का पानी भी कम पड़ गया।
राजधानी में विठ्ठल मार्कट में दशहरे मेले की तैयारियां चल रही थी। जहां कई बड़े-बड़े टेंट भी लगाएं गए थे। अचानक से इन टेंटो में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए पांच दमकल की गाड़ियां भी पहुंची।
आग लगने की कई वजहें बताई जा रही है। आसपास लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा है। वहीं, खबर के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति मामूली आग की चपेट में आ गया है।