श्री संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के स्क्रैप यार्ड में लगी आग

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:53 IST2021-03-28T21:53:24+5:302021-03-28T21:53:24+5:30

Fire in scrap yard of Shri Sant Singaji Thermal Power Project | श्री संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के स्क्रैप यार्ड में लगी आग

श्री संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के स्क्रैप यार्ड में लगी आग

खंडवा (मप्र), 28 मार्च मध्य प्रदेश के खंडवा जिले स्थित श्री संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के स्क्रैप यार्ड में रविवार को आग लग गई।

परियोजना के सुरक्षा अधिकारी के. एस. कुशराम ने बताया कि यह आग रविवार दोपहर को लगी और इस पर आधा दर्जन दमकलों ने करीब तीन घंटे में काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि यह आग सूखी घास में लगी आग से भड़की।

कुशराम ने बताया कि आगजनी होने पर अधिकारियों ने सबसे पहले पास के ही डीजल पंप को बचाने का प्रयास किया, जिसमें हम सफल भी हुए। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते यह आग करीब 30 एकड़ में फैल गई। उन्होंने कहा कि आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं फैल गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in scrap yard of Shri Sant Singaji Thermal Power Project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे