महाराष्ट्र में राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: January 6, 2021 10:11 IST2021-01-06T10:11:38+5:302021-01-06T10:11:38+5:30

महाराष्ट्र में राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं
पालघर(महाराष्ट्र), छह जनवरी महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बुधवार तड़के दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मीरा-भायंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के 3.30 बजे वसई तालुका के सकवर गांव में विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो गई और इसके बाद उनमें आग लग गई।
उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया और राजमार्ग पर यातायात शुरू किया गया। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रकों में क्या सामान था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।