महाराष्ट्र के बदलापुर में औद्योगिक ईकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: March 27, 2021 09:16 IST2021-03-27T09:16:05+5:302021-03-27T09:16:05+5:30

महाराष्ट्र के बदलापुर में औद्योगिक ईकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 27 मार्च महाराष्ट्र में ठाणे जिले की बदलापुर एमआईडीसी में एक औद्योगिक ईकाई में शनिवार तड़के भयंकर आग लग गई।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘आग सुबह करीब सवा चार बजे लगी। अंबरनाथ तथा बदलापुर एमआईडीसी से दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई। आग पर काबू पा लिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।