मोती नगर में हार्ले डेविडसन के शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: January 2, 2021 10:29 IST2021-01-02T10:29:42+5:302021-01-02T10:29:42+5:30

Fire in Harley Davidson showroom in Moti Nagar, no casualties | मोती नगर में हार्ले डेविडसन के शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मोती नगर में हार्ले डेविडसन के शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, दो जनवरी पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन के एक शोरूम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल देर रात एक बजकर 36 मिनट पर आग की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल के 25 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि चार व्यक्तियों को दमकल कर्मियों ने वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षित निकाले गए व्यक्तियों में मोहम्मद शादाब (23), धीरेंद्र (21), किरण (20) और रिया (24) शामिल हैं।

एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग से शोरूम की पहली और दूसरी मंजिल काफी प्रभावित हुई हैं और भूतल तथा तलघर के भी कुछ हिस्सों को क्षति पहुंची है। इमारत की तीसरी मंजिल पर नाइटक्लब और छत पर एक रेस्त्रां भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Harley Davidson showroom in Moti Nagar, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे