अहमदाबाद की औद्योगिक इकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: March 20, 2021 00:54 IST2021-03-20T00:54:25+5:302021-03-20T00:54:25+5:30

अहमदाबाद की औद्योगिक इकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं
अहमदाबाद, 19 मार्च गुजरात में अहमदाबाद के वटवा औद्योगिक क्षेत्र में पैकेजिंग सामग्री निर्माण इकाई में शुक्रवार की रात आग लग गई।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि आग रात साढ़े आठ बजे लगी। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि दमकल की 45 गाड़ियां और 150 कर्मी मौके पर भेजे गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।