दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में लगी आग
By भाषा | Updated: June 30, 2021 12:14 IST2021-06-30T12:14:59+5:302021-06-30T12:14:59+5:30

दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में लगी आग
नयी दिल्ली, 30 जून बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में जूते के तलवे बनाने वाली एक फैक्ट्री में बुधवार को सुबह आग लग गई। आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था और तुरंत दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।