नई दिल्ली-भुननेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कार ने पकड़ी आग, टला बड़ा हादसा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 11, 2019 04:40 PM2019-05-11T16:40:59+5:302019-05-11T17:12:41+5:30

दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया। सुरक्षा उपाय के रूप में जनरेटर कार को अलग कर दिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Fire broke out in generator car of New Delhi-Bhubaneswar Rajdhani Express in Odisha | नई दिल्ली-भुननेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कार ने पकड़ी आग, टला बड़ा हादसा

दमकल कर्मियों ने सफलता पूर्वक ट्रेन के जनरेटर कोच में लगी आग पर काबू पाय। (फोटो- पीटीआऊ

Highlightsउड़ीसा में नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कार में आग लगने से हड़कंप।दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और जनरेटर कार को ट्रेन से अलग किया गया।

नई दिल्ली-भुननेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कार में शनिवार (11 मई) को आग लगने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशा खांटापाड़ा के करीब ट्रेन की इस बोगी में आग लगी। दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया। सुरक्षा उपाय के रूप में जनरेटर कार को अलग कर दिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जनरेटर कार में आग कैसे लगी, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। जनरेटर कार चूंकि ट्रेन के सबसे पिछले हिस्से में यात्री बोगियों के पीछे इसलिए बड़ा हादसा टाला जा सका।

बता दें कि पिछले महीने नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब करीब 20 लोग फूड प्वॉजनिंग की वजह से बीमार पड़ गए थे। तब ट्रेन को बोकारो स्टेशन पर रोककर बीमार लोगों को इलाज दिया गया था। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते मार्च में छत्तीसगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दो यात्री पश्चिम बंगाल के चतेरहाट और निजबारी सेक्शन के बीच उस वक्त चलती ट्रेन से कूद गए थे जब उन्होंने कथित तौर पर लोकोमोटिव इंजन से धुंआ निकलता देखा था। दोनों यात्रियों की मौत हो गई थी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक वहां से गुजर रही दूसरी मालगाड़ी के गार्ड ने पिछले इंजन में से धुआं और चिंगारी उठती हुई देखी थीं।

Web Title: Fire broke out in generator car of New Delhi-Bhubaneswar Rajdhani Express in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे