दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में लगी आग, घटना का वीडियो आया सामने
By आकाश चौरसिया | Updated: May 16, 2024 17:26 IST2024-05-16T17:18:39+5:302024-05-16T17:26:27+5:30

फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में अचानक से आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी जा रही हैं। सामने आई जानकारी में बताया गया कि इस घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। सामने आए वीडियो में काला धुआं उठता नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी। इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Fire breaks out in BJP';s Delhi State Office at Pandit Pant Marg. Fire tenders being rushed to the spot. More details awaited. https://t.co/j15I12d1qWpic.twitter.com/6WGk954MTA
— ANI (@ANI) May 16, 2024
हालांकि, गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के आईटीओ के पास आयकर विभाग में आग लग गई थी। यह आग काफी बड़ी मात्रा में थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को इस आग को काबू पाने में काफी मेहनत और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस घटना में विभाग के अधिकारी की मौत भी हो गई। इसके साथ सात लोग जख्मी भी हो गए थे। इसमें सात लोग जख्मी भी हुए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था।