जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी भवन के पास दुकान में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
By अंजली चौहान | Updated: February 3, 2023 18:44 IST2023-02-03T18:25:07+5:302023-02-03T18:44:03+5:30
वैष्णो देवी भवन के पास एक दुकान में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है।

(photo credit: ANI twitter)
कटरा: जम्मू-कश्मीर में कटरा में वैष्णो देवी भवन के पास स्थित एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली है। दुकान में आग लगने से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई, दुकान में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू हो गए। जानकारी के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
Katra, J&K | A fire broke out in a store near Mata Vaishno Devi Bhawan today. The fire was later doused and no casualty was reported pic.twitter.com/CKtKSbrz6S
— ANI (@ANI) February 3, 2023
शुक्रवार को लगी इस आग में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस के मुताबिक, घटना के कारण यात्रा में कोई बाधा नहीं आई है। भक्त सुचारू रूप से यात्रा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले भी वैष्णो देवी भवन परिसर में आग लगने की घटना सामने आई थी। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और आग बाकी हिस्सों में भी फैल गई थी। यहां वीआईपी गेट के पास काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। इसके बाद आग कैश रूम तक पहुंच गई जहां काफी नुकसान हुआ था।