दिल्ली में दुकान में आग लगी, सात लोग झुलसे

By भाषा | Updated: November 5, 2021 23:49 IST2021-11-05T23:49:59+5:302021-11-05T23:49:59+5:30

Fire breaks out in shop in Delhi, seven people scorched | दिल्ली में दुकान में आग लगी, सात लोग झुलसे

दिल्ली में दुकान में आग लगी, सात लोग झुलसे

नयी दिल्ली, पांच नवंबर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार को गैस स्टोव मरम्मत की एक दुकान में आग लग गई। इस घटना में दमकल विभाग के पांच कर्मी और दो अन्य व्यक्ति झुलस गए।

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग लगी।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के पांच झुलसे कर्मियों में सुहेल, फिरोज, सुरेश, राकेश और महावीर शामिल हैं। सुहेल की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि जाफराबाद में दुकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को रात करीब सवा आठ बजे मिली।

पुलिस के मुताबिक आग एक गैस चूल्हा मरम्मत दुकान में लगी और इसने बगल के किराने की दुकान और मोबाइल स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल वाहनों को लगाया गया था।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in shop in Delhi, seven people scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे