कोलकाता के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: July 30, 2021 10:53 IST2021-07-30T10:53:03+5:302021-07-30T10:53:03+5:30

कोलकाता के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, 30 जुलाई कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में एक गोदाम शुकव्रार को आग लग गई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कैनाल ईस्ट रोड स्थित प्रतिष्ठान में सुबह करीब पांच बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियों को भेजा गया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है और वहां हुए नुकसान का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ पिछले दिन भारी बारिश के बाद बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण शायद आग लग गईं, लेकिन अभी उसके उचित कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। मौके पर शीतलन प्रक्रिया जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।