असम में अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:39 IST2021-11-10T22:39:33+5:302021-11-10T22:39:33+5:30

Fire breaks out in infant ward of hospital in Assam, no casualties | असम में अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

असम में अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

डिब्रूगढ़ (असम), 10 नवंबर असम के डिब्रूगढ़ जिले में स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) के शिशु वार्ड में लगे एक वेंटिलेटर में बुधवार रात को आग लग गई। यह वेंटिलेटर 'पीएम-केयर्स फंड' के तहत अस्पताल को मिला था। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एएमसीएच के अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शिशु वार्ड में वेंटिलेटर के एक मॉनिटर ने आग पकड़ ली, जिसे कर्मचारियों ने कक्ष में रखे अग्निशमन यंत्र की मदद से तत्काल बुझा दिया।

उन्होंने कहा, '' वार्ड में छह महीने से 10 साल आयुवर्ग के 12 बच्चे थे। कोई घायल नहीं हुआ।''

अधीक्षक ने कहा कि घटना के बाद सावधानी बरतते हुए सभी मरीजों को अस्पताल के अन्य शिशु वार्ड में स्थानांतरित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in infant ward of hospital in Assam, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे