गुजरात के वड़ोदरा में अस्पताल में लगी आग, 23 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 23:29 IST2021-03-17T23:29:00+5:302021-03-17T23:29:00+5:30

Fire breaks out in hospital in Vadodara, Gujarat; 23 patients evacuated | गुजरात के वड़ोदरा में अस्पताल में लगी आग, 23 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

गुजरात के वड़ोदरा में अस्पताल में लगी आग, 23 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

अहमदाबाद, 17 मार्च गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार रात एक निजी अस्पताल में मामूली आग लग गई जिसके बाद कोविड-19 के 17 मरीजों सहित कम से कम 23 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

वड़ोदरा की जिलाधिकारी शालिनी अग्रवाल ने बताया कि शहर के मांडवी क्षेत्र में स्थित श्री विजय वल्लभ सार्वजनिक अस्पताल में आग लग गई।

उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘कोविड-19 के 17 मरीजों समेत सभी 23 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। कोई भी मरीज या अस्पताल कर्मी हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in hospital in Vadodara, Gujarat; 23 patients evacuated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे