मध्य दिल्ली के शास्त्री भवन में सोमवार को आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही चार-पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन घटना से इमारत में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
कई मंत्रालयों और शीर्ष नौकरशाहों के कार्यालय होने के अलावा इस इमारत में आधिकारिक काम से सैकड़ों लोग आते हैं।
दमकल विभाग के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत की डी-विंग की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। वहां पुराने फर्नीचर रखे हुए थे और शायद ब्यूटेन गैस के अत्यधिक गर्म होने के कारण आग लगी होगी।’’आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। इससे पहले भी शास्त्री भवन में मामूली आग लगने की घटनाएं होती रही हैं।
इससे पहले बीते दिनों भी शास्त्री भवन में आग लग गई थी जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष दलों के बीच 'फाइलों के जलने' को लेकर वाकयुद्ध शुरू हो गया था। हालांकि भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। एक अधिकारी ने बताया कि कोई भी दस्तावेज नष्ट नहीं हुआ है।